
मुंबई.लम्बी बीमारी के बाद फिर से सिनेमा में वापसी करने को तैयार हैं। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान काफी समय से लंदन में अपना इलाज करा रहे थे। इरफान के ठीक होने के बाद उनकी फिल्म ‘कारवां’ का पोस्टर रिलीज किया गया, इसके साथ ही इरफान की हॉलीवुड फिल्म ‘पजल’ का पहला पोस्टर जारी हुआ है।
हाल ही में इरफान खान को IIFA अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के लिए मिला है।
हिंदी फिल्मों में इरफान की पर्दे पर वापसी ‘कारवां’ से होगी। ‘कारवां’ का निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है, जिनकी बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है। ‘कारवां’ के इस साल 10 अगस्त को रिलीज होने की संभावना है।
फिल्म ‘कारवां’ का म्यूजिक डायरेक्शन अनुराग सैकिया ने किया हैं और इसके प्रोडक्शन का काम रोनी स्क्रूवाला ने पूरा किया है। ट्रेलर रिलीज के पहले फिल्म का सिर्फ एक पोस्टर जारी किया गया था जिसे इरफान ने अपने ट्विटर अकाउंट से करीब महीने भर पहले ही जारी कर दिया था।
हॉलीवुड फिल्म ‘पजल’ में मार्क टार्टलेटुब की इस फिल्म में इरफान के साथ स्कॉटिश अभिनेत्री केली मेकडोनाल्ड ने मुख्य किरदार में दिखेंगी।
हॉलीवुड फिल्म ‘पजल’ 18 जुलाई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी दो व्यक्तियों के बीच रिश्तों की संवेदनाओं को लेकर है, जो एक अनजाने सफर पर मिलते हैं और इसी दौरान एक अनकहे रिश्ते में बंधते चले जाते हैं।
इरफान पिछले साल ‘करीब करीब सिंगल’ में नजर आए थे। इसके बाद वे बीमार हो गए। इस वजह से दीपिका पादुकोण के साथ ‘पीकू’ के बाद बनने जा रही उनकी नई फिल्म को स्थगित कर दिया गया, जिसे विशाल भारद्वाज बनाने जा रहे थे।