
अक्सर राहू ओर शनि को लेकर लोगों के दिल में तरह-तरह के ड़र लगे रहते हैं और राहु-शानि के प्रकोप के नाम से कई लोग अनजान लोगों को ड़रा कर उनसे उपाय के नाम पर पैसे एठते हैं. पर अब आपको डरने की जरूरत नहीं हैं।
अगर आप भी हैं राहू ओर शनि के प्रकोप से परेशान तो अब पैसे फूकने ओर बेवकूफ़ बनने की जरूरत नहीं हैं करे यह आसान उपाय दूर होगी राहू और शनि की परेशानी।
1- अगर आपकी राहू की महादशा या अन्र्तरदशा चल रही हो तो रोज रात में साने से पहले रोज रात को राहू के वैदिक मेत्र ओम रां राहूवे नम: का 108 बार जप करें और घर में जो भी इलेक्र्ट्रानिक आइटम खराब हो तो उसे जरूर रिपेयर करा ले और उपयोग करने वाला ना हो तो उसे बेच दें।
2- हर अमावस्या अपनी काम वाली को या किसी चतुर्थ् श्रेणी कर्मचारी को 100 ग्राम चाय की पत्ती का पैकैट दान में दे दें।
इन दो उपायों मात्र से ही आपकी राहू से होने वाली परेशानियों से तुरंत ही लाभ मिल जायेगा।
अगर शनि की ढईया या साढ़े साती चल रहीं हो तो मात्र एक उपाय करें, हर शनिवार को पीपल के नीचें सरसों के तेल का दिया जलायें और रोज़ रात शनि चालीसा पाठ करें। बस इस आसान उपाय से ही आपको लाभ मिल जायेगा कहीं पैसा फूकने की जरूरत नहीं हैं।
देखें वीडियो:-