
मुंबईः बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का आज जन्मदिन है. माधुरी का जन्म 15 मई 1967 को मुंबई में हुआ था. माधुरी के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं. आज भी माधुरी की खूबसूरती के लोग कायल है. समय और उम्र का माधुरी पर कोई असर नहीं हुआ है. डांसिंग क्वीन के उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं कुछ खास बातें.
माधुरी एक ट्रेंड ‘कत्थक डांसर ‘ हैं. उन्होंने कभी भी एक्टिंग को अपना करियर बनाने की नहीं सोचा था.
माधुरी ने 1986 में फिल्म ‘अबोध’ और ‘स्वाति’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और लगभग 66 फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
एक्टिंग के साथ माधुरी ने प्लेबैक सिंगर के तौर पर फिल्म ‘देवदास’ और ‘वजूद’ में आवाज भी दी है.
कत्थक मास्टर ‘बिरजू महराज’ जी ने खास तौर से माधुरी के लिए फिल्म देवदास का ‘काहे छेड़े’ गीत कोरियोग्राफ किया था और उस गीत में माधुरी ने लगभग 30 किलो की ड्रेस पहना था.
‘दिल, बेटा, हम आपके हैं कौन, मृत्युदंड, लज्जा, दिल तो पागल है जैसी फिल्मों में माधुरी के रोल को काफी पसंद किया गया.
यह भी पढ़ेंः काइली के बॉडीगार्ड का स्टोर्मी का पिता होने से इनकार
माधुरी ने 1999 में यूएसए बेस्ड डॉक्टर श्री राम नेने से शादी की और अमेरीका चली गईं और 2006 में पूरे परिवार के साथ वापस भारत लौट आईं. भारत लौटते ही माधुरी ने फिल्म ‘आजा नचले’ से कम बैक किया.
बहुत कम लोग ये जानते हैं कि माधुरी एक क्रिकेटर की दीवानी थीं. 1992 में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में माधुरी ने खुलासा किया था कि वो क्रिकेटर सुनील गावस्कर की दीवानी थी और वो उन्हें बहुत सेक्सी लगते थे.
माधुरी को 25 अगस्त 2001 को दिल्ली में ‘नेशनल सिटीजन अवॉर्ड’ से सम्मानित भी किया गया था. माधुरी एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें 14 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है.
माधुरी का नाम कई सारे फिल्म कलाकार और सेलेब्रेटी से जुड़ा. 80 और 90 के दशक में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी बेहद हिट थी. 90 के दशक में एक्टर संजय दत्त और माधुरी के प्यार के किस्से काफी चर्चा में थे लेकिन फिर 1993 में हुए बम ब्लास्ट केस में संजय दत्त का नाम आया था. इसके बाद माधुरी ने संजय से दूरी बना ली.