
लॉस एंजेलिस : रियलिटी टीवी हस्ती काइली जेनर के बॉडीगार्ड टिम चुंग ने स्टोर्मी का पिता होने से इनकार किया है। वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, प्रशंसकों के बीच टिम और स्टोर्मी की तस्वीरों की तुलना के बाद टिम के काइली की बेटी का पिता होने की अफवाह फैली।
आखिरकार इन अफवाहों को लगाम लगाने के लिए उन्होंने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। इंस्टाग्राम पर टिम ने अपने बयान के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरी पहली और आखिरी टिप्पणी।”
उन्होंने कहा, “मैं निजता पसंद करने वाला शख्स हूं और आमतौर पर मैं गॉसिप या अफवाहों या हास्यास्पद कहानियों का जवाब कभी नहीं दूंगा।”
टिम ने कहा, “काइली और ट्रेविस (स्कॉट), दोनों की बेटी और दोनों के परिवार के प्रति सम्मान की भावना के चलते मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि काइली और उनके परिवार के साथ मेरी बातचीत सिर्फ पेशेवर सीमा तक ही सीमित रही है।”