#CWG2018 : मानिका ने महिला एकल में स्वर्ण जीता, पल्लिकल-घोषाल फाइनल में हारे

गोल्ड कोस्ट: भारत की महिला एकल टेबल टेनिस खिलाड़ी मानिका बत्रा ने शनिवार को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया है। मानिका ने फाइनल मुकाबले में सिंगापुर की मेंगयू यू को 4-0 से हराया। मानिका ने 11-7, 11-6, 11-2, 11-7 से जीत दर्ज की।

मानिका बत्रा

वहीं भारत के सौरव घोषाल एवं दीपिका पल्लिकल कार्तिक की जोड़ी को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन शनिवार को मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में हार झेलनी पड़ी और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। आस्ट्रेलिया की डोना क्यूहार्ट एवं कैमरुन पिले की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 29 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 2-0 (11-8, 11-10) से मात दी।

यह भी पढ़ेंः #CWG2018 : फ्री स्टाइल कुश्ती में विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड मेडल

आस्ट्रेलियाई जोड़ी पहले गेम की दमदार शुरुआत की और भारत की जोड़ी पर दबाव बनाया लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने भी खेल का स्तर बनाए रखा लेकिन वह पहला गेम 11-8 से हार गए।

दूसरे गेम में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। भारतीय जोड़ी ने शुरुआती बढ़त बनाई लेकिन क्यूहार्ट एवं पिले ने दमदार वापसी करते हुए गेम को 11-10 से जीत कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

LIVE TV