दो हफ्ते में कमाए 200 करोड़, बागी 2 बनी दूसरी साल की बड़ी फिल्म

मुंबई। रिलीज के दो हफ्ते बाद भी टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 का जलवा बरकरार है। 6 दिन में ही फिल्म ने जहां 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। वहीं दो हफ्ते बाद इसने 200 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है।

पहले दिन से ही बागी 2 कमाई के मामले में ‘पद्मावत’ को मात दे रही है। 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने के बाद बागी 2 वैसे इस साल की तीसरी 100 करोड़ी फिल्म बन गई थी। अब 200 करेाड़ कमाने के बाद यह इस साल की दूसरी 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है।

बता दें बागी 2 ने वर्ल्‍ड वाइड बॉक्‍स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इंटरनेशनल मार्केट की कमाई को जोड़ते हुए फिल्‍म ने अबतक 232.06 करोड कमा लिए है। वहीं देश में फिल्म 148.45 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है। जल्‍द ही इंडियन बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।

यह भी पढ़ें:  डांस इंडिया डांस लिटिल को मिलें टॉप 12 कंटेस्टेंट

अहमद खान द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, प्रतीक बब्‍बर, मनोज बाजपेयी, रणदीप हूडा, दीपक डोबरियाल लीड रोल में हैं। वहीं फिल्म के गाने ‘एक दो तीन’ में जैकलीन फर्नांडीस का स्‍पेशल अपीयरेंस है।

यह फिल्म 2016 में आई ‘बागी’ का सीक्‍वल है। इस पार्ट में बतौर लीड एक्‍ट्रेस दिशा पाटनी ने श्रद्धा कपूर को रीप्‍लेस किया है। बागी ने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी।

LIVE TV