अंग्रेजों के जमाने के भूत करते हैं लखनऊ की इन जगहों पर राज

साइंस भूत-प्रेतों और आत्माओं को नहीं मानता है. लेकिन कभी-कभी ऐसी चीजें घटित होती हैं, जो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर देती हैं. वैसे तो भारत में कई हॉन्टेड प्लेस हैं. लेकिन आज हम यूपी की राजधानी लखनऊ की भूतहा जगहों के बारे में बताने वाले हैं. इन जगहों की कहानी जितनी डरावनी है, उतनी ही खौफनाक ये जगहें हैं.

रेलवे क्वार्टर

लखनऊ का रेलवे क्वार्टर भी भूतहा जगहों में से एक है. इस क्वार्टर में एक अंग्रेज इंजीनियर की आत्मा भटकती रहती है. इंजीनियर की शादी एक खूबसूरत लड़की से हुई थी, जो एक अंग्रेज अधिकारी के प्रेम में पड़ गई. एक दिन इंजीनियर ने अपनी पत्नी को उस अधिकारी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया और उसने अधिकारी की हत्या कर दी और खुद भी सुसाइड कर लिया. आज भी कुछ लोग इंजीनियर की आत्मा की मौजूदगी की बात करते हैं.

सिकंदरा बाग

स‌िकंदरा बाग जहां आज भी देर रात अजीब चीजें देखने को म‌िल जाती है. यहां पर अंग्रेजों ने कई भारतीय सैन‌िकों को मार द‌िया था और उनका अंत‌ि संस्कार नहीं होने के कारण इनकी आत्मा यहां भटकती है.

बड़ा इमामबाड़ा

बड़े इमामबाड़े में एक बड़ा तहखाना है, जिसमें अंग्रेजों के शासन काल में कैद‌ियों को रखा जाता था. कुछ की इसमें मौत भी हो गई थी, ज‌िससे यह भूतहा बन गया.

रेजीडेंसी

यह जगह भी हॉन्टेड जगहों में शामिल है. इस जगह एक खंडहर चर्च भी है, जहां एक कब्रिस्‍तान है. इसमें लगभग 2000 अंग्रेज सैनिकों, आदमियों, औरतों और बच्‍चों की कब्र बनी हुई है. लोगों का मानना है कि यहां मौजूद आत्मा लोगों से बीड़ी और माचिस मांगती थी, जो उन्हें ये दे देता. आत्मा उसके पीछे पड़ जाती थी. पहले लोगों को अजीब-सी आवाजें भी सुनाई देती थी. लेकिन समय के साथ आवाजें आना बंद हो गई लेकिन खौफ आज भी बरकरार है.

बलरामपुर अस्पताल

वैसे तो बलरामपुर अस्पताल में कई बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन होता है. लेकिन इस अस्पताल में भूत मरीजों का ऑपरेशन करते हैं. इसके पीछे एक कहानी है, जो काफी पुरानी है. इस अस्पताल में अजीबो-गरीब आवाजें भी सुनाई देती थीं.

एक महिला का ऑपरेशन होना था लेकिन उस समय अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. एक डॉक्टर को बुलाया गया और जब डॉक्टर मरीज के पास पहुंचे तो देखकर हैरान रह गए कि महिला का ऑपरेशन हो चुका था. यह ऑपरेशन किसने किया यह किसी को नहीं पता था. लेकिन अब इस तरह की चीजें यहां सुनने में नहीं आती हैं.

ओइल हाउस

ओइल हाउस भी भूतहा है, इस बात का पता तब चला जब लखनऊ विश्वविद्यालय के अधिकारी को ये हाउस रहने के लिए दिया गया और उनके साथ अनहोनी हो गई. आत्माओं ने अधिकारी के बेटे को अपना शिकार बना लिया था. इस जगह के पीछे भी एक कहानी जुड़ी है. वाजिद अली शाह पर जब अंग्रेजों ने आक्रमण किया तब इसी भवन के एक कुएं में अंग्रेज सैनिकों को मारकर फेंका जाने लगा. इसके बाद से इस भवन में अंग्रेज सैनिकों की आत्माओं का कब्जा हो गया. अधिकारी के बेटे की मौत के बाद कुएं को बंद करवा दिया गया.

निराला नगर कालोनी

निराला नगर कालोनी में पहले कब्रिस्तान था, जिसे उजाड़ कर यहां पर कालोनी बसा गया. कब्रों में रहने वाली आत्माओं ने पूरी कालोनी में अपना घर बना लिया है. आज भी कभी-कभी अजीबो-गरीब चीजें दिख जाती हैं, जिससे लोगों के होश उड़ जाते हैं.

 

LIVE TV