गाना गा रही सिंगर से युवक ने रखी अनोखी डिमांड, नहीं हुई पूरी तो मार दी गोली

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के लरकाना जिले में एक समारोह में गाने के दौरान एक शख्स के अनुरोध पर खड़े होने से मना कर देने पर एक गर्भवती पाकिस्तानी गायिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पाकिस्तानी गायिका

पाकिस्तानी गायिका को मारी गोली

‘डॉन’ के मुताबिक, समीना समून (24) की मंगलवार को एक समारोह में तारिक अहमद जटोई नाम के शख्स ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह वहां मौजूद लोगों के लिए गीत गा रही थीं। वह समीना सिंधू के नाम से भी जानी जाती थीं।

यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप को झटका, डिप्टी एनएसए नाडिया स्काडलो ने व्हाइट हाउस से दिया इस्तीफा

जटोई कथित रूप से नशे में था, गोली मारने से पहले अपनी बात मनवाने के लिए उसने मृतका को परेशान भी किया था।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। समीना को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मृत गायिका के पति ने मीडिया को बताया कि वह छह महीने की गर्भवती थीं।

LIVE TV