गालीबाज बनना पड़ा महंगा, कपिल के खिलाफ शिकायत दर्ज

मुंबई। कपिल की हरकतों की वजह से उनकी जिंदगी की उलझने और मुसीबत दोनों ही बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में कपिल ने स्‍पॉटबॉय के एडिटर-इन-चीफ विक्‍की लालवानी के साथ जो नीच और घटिया हरकत की है उसके बाद वह अपने फैंस के दिल से उतर गए हैं। उनके फैंस को दुख से ज्‍यादा सदमा पहुंचा है। फैंस अपने कानों पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि कपिल ऐसे भी बोल सकते हैं।

कपिल की हरकतों की वजह

विक्‍की से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बदतमीजी से बात करना कपिल शर्मा को भारी पड़ गया है। विक्‍की ने कपिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। विक्‍की ने एएनआई को इंटरव्‍यू देते हुए कहा कि, ‘शायद वो अपने खिलाफ कुछ खबरे से परेशान हैं। मैं सिर्फ अपना काम कर रहा था। उन्होंने मुझे कॉल किया और अभद्र भाषा में बात की और मेरी बेटी के खिलाफ भी अपमानजनक बातें कही। उन्होंने अपनी सफलता को बहुत अच्छी तरह से संभाला लेकिन अपने गिरते करियर को नहीं संभाल पा रहा हैं।’

कपिल ने स्‍पॉटबॉय के विक्की लालवानी को कॉल किया था। स्पॉटबॉय की ओर से कपिल और विक्‍की की इस रिकॉर्डेड कॉल टेप को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया था। इस टेप ने कपिल को लेकर लोगों की सोच बदल दी। ऑडियो क्‍लिप में कपिल ने विक्‍की से बहुत ही बद्तमीजी से बात करते हुए उन्‍हें धमकी दी। उन्‍होंने विक्‍की को मां, बहन और बेटी की गंदी गंदी गालीयां दी।

कपिल ने विक्की के साथ ऐसा सब कुछ सिर्फ इसलिए किया क्‍योंकि विक्की के पोर्टल ‘स्‍पॉटबॉय’ ने कपिल ने खिलाफ बीते दिनों खबरें पोस्‍ट की थीं। उनके शूट कैंसल से लेकर, फिरंगी की बुराई और ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ की खराब रेटिंग पर लिखने की वजह से ‘स्पॉटबॉय’ के एडिटर-इन-चीफ विक्‍की लालवानी को कपिल से भद्दी-भद्दी गालियां और धमकी सुननी पड़ी।

इसके अलावा बता दें, बीते दिन कपिल ने अपनी एक्स मैनेजर नीति सिमोस, प्रीति सिमोस और स्‍पॉटबॉय के एडिटर-इन-चीफ विक्‍की लालवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुके हैं। कपिल के मुताबिक ये लोग उनसे 25 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। जब उन्‍होंने पैसे देने से इंकार कर दिया तो वे लोग सोशल मीडिया पर उन्‍हें बदनाम करने पर आमादा हो गए। इसकी वजह से उन्हें मानसिक और भावनात्मक पीड़ा से गुजरना पड़ा।

यह भी पढ़ें: मनोरंजन के साथ आपके चेहरे को भी चमकाएंगी जेनिफर लोपेज

कपिल ने एफआईआर कॉपी की तस्‍वीर शेयर कर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि, ‘कुछ लोग आपको सिर्फ कुछ पैसों के लिए बदनाम करना चाहते हैं, लेकिन किसी गलती के खिलाफ बोलने या मोर्चा उठाने में वक्त बीत जाते हैं…यह मैं आज कर रहा हूं और हमेशा करता रहूंगा।’

कपिल का कॉल टेप

कपिल की हरकतों की वजह

LIVE TV