
मुंबई। ‘बागी 2’ के फिल्म निमार्ताओं द्वारा जारी एक वीडियो में बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस के लिए चर्चित टाइगर श्रॉफ और ‘बागी 2’ की टीम की कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण साफ नजर आ रहा है। ‘बागी 2’ में एक्शन प्रेमियों को पावर-पैक स्टंट और विभिन्न प्रकार के एक्शन सीन देखने को मिलेंगे।
‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ ‘बागी’ की तुलना में अधिक मस्कुलर अवतार में नजर आएंगे। इसके साथ ही एक्शन का डोज भी डबल होगा। टाइगर ने कहा, “किरदार के लिए मुझे मस्कुलर बॉडी बनाने की जरूरत थी, जिसके लिए मुझे मार्शल आर्ट और विभिन्न हथियारों को चलाना सीखना पड़ा।”
यह भी पढ़ें-इंडिया में माहिरा से हुई थी ये गलती, अब पाकिस्तान में जाकर बहा रही हैं आंसू
टाइगर ने कहा, “निर्देशन, एक्टिंग तथा एक्शन कोरियोग्राफी कर रहे अहमद सर ने निश्चित रूप से ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है।”साजिद नाडियाडवाला के साथ इससे पहले ‘बागी’ और ‘हीरोपंती’ में काम करने वाले टाइगर श्रॉफ ने कहा, “साजिद सर के साथ काम करना एक आशीर्वाद की तरह है, एक तरह से उन्होंने मुझे जीवन दिया है। मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।”
साजिद नाडियाडवाला की इस बिग बजट फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी। इसके साथ ही फिल्म में मनोज वाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें-फिल्मों के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगी यामी गौतम
साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित ‘बागी 2’ को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी।