मुंबई| इस साल की शुरुआत के साथ ही रिलायंस जियो देश में 4G सर्विस की शुरूआत करने जा रही है| कम्पनी इसके लिए लगतार तैयारियों में जुटी हुई है| बाजार में अपनी धाक जमाने के लिए कम्पनी अपना एंट्री लेवल का हैंडसेट LYF विंड 4 लॉन्च करने जा रही है| इस नए स्मार्टफोन की कीमत 6,799 रुपए होगी|
रिलायंस जियो का स्मार्टफोन
रिलायंस जियो ने फिलहाल ट्रायल के तौर पर आम लोगों के लिए अपनी 4G सर्विस की शुरुआत कर दी है| जल्द ही ये कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 4G सिम भी लांच करेगी| ग्राहक इन सिम कार्ड की मदद से कम्पनी की 4G सेवा का लुत्फ़ ले सकेंगे|k
ये हैं फीचर्स
- ड्यूल सिम
- 4,000 Mah बैटरी
- 1GB रैम
- 8GB इंटरनल मेमोरी
- 5 इंच HD LCD डिस्प्ले
- 8MP रियर कैमरा
- 2MP फ्रंट कैमरा
- वाइस कॉलिंग