जबरदस्त मौका: कुछ आसान से सवालों का जवाब देकर जीतिए 50,000 रुपए
दिल्ली। जिन लोगों को बिना मेहनत किए पैसा कमाना पसंद है उनके लिए टाइम्स ऑफ इंडिया एक शानदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के जरिए आप घर बैठे बड़े आराम से 50,000 रुपए तक कमा सकते हैं। यह ऐप दुनियाभर के ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए हाल में लॉन्च किया गया है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप का नाम है ब्रेन बाजी।
जल्द ही यह ऐप ऐपल के यूजर्स के लिए आईओएस प्लैटफॉर्म पर भी उपलब्ध हो जाएगा। इस गेम में आपको लाइव गेमिंग और एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। आपको सबसे पहले प्लेस्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना है फिर इसमें अपना अकाउंट क्रिएट करना है। इसके बाद आपको सामान्य ज्ञान के कुछ सवालों के जवब देने होंगे जिसके बदले में आप कैश प्राइज जीत सकते हैं।
हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘गैजट्स नाउ’ से बात करते हुए टाइम्स इंटरनेट के सीईओ गौतम सिन्हा ने बताया कि इस ऐप के जरिए हर उम्र वर्ग के लोग प्ले में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘साधारण शब्दों में आप टीवी की दुनिया से बाहर आएं और इस ऐप के जरिए जहां चाहें वहां एंटरटेनमेंट पाएं।’ ब्रेनबाजी के गेम में जीतने की लिमिट के बारे में सिन्हा ने कहां, ‘अभी हमने 50,000 रुपये की लिमिट तय कर रखी है लेकिन जैसे ही यूजर्स बढ़ते जाएंगे, इसे आगे तेजी से बढ़ाया जाएगा। यूजर्स की संख्या के आधार पर ही हम प्राइज मनी तय करेंगे।
इस ऐप में आपको खेल, बॉलिवुड या अन्य सामान्य विषयों से जुड़े सवाल दिए जाएंगे। हर सवाल में जवाब के रूप में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे और सही जवाब पर आप रुपये जीत सकते हैं। हर सवाल का जवाब आपको केवल 10 सेकंड में देना होगा। हालांकि एक गलत जवाब पर आप गेम से बाहर भी हो जाएंगे।
अगर आप इस ऐप के बारे में अपने किसी दोस्त को सुझाव देते हैं तो आपको एक रेफरल कोड मिलेगा जिसके जरिए आपको एक और लाइफ मिल जाएगी। इस कोड के जरिए इस ऐप को डाउनलोड करने वाले दोस्त को भी एक एक्सट्रा लाइफ मिल जाएगी।
बता दें कि इस गेम में आपसे 11 सवाल पूछे जाएंगे और सभी का सही जवाब देने पर सभी प्रतिभागियों के बीच 50,000 रुपयों में से कैश प्राइज बांट दिया जाएगा। यह रुपया आपको पेटीएम और मोबिक्विक के जरिए यूजर्स के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।