फैंस के लिए खुशखबरी, नए अंदाज में होगी कपिल शर्मा की वापसी
मुंबईः कॉमेडियन कपिल शर्मा का सुनील ग्रोवर के विवाद के बाद तो जैसे मुसीबतों ने उनका हाथ पकड़ लिया था. कपिल का शानदार शो भी बंद हो गया. वहीं उनकी फिल्म ‘फिरंगी’ भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. लेकिन अब कपिल के फैंस के लिए एक खुशखबरी है.
जल्द ही कपिल छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. लेकिन इस बार कपिल कॉमेडी करते हुए नहीं बल्कि बिल्कुल नए अंदाज में वापसी कर रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, कपिल एक नया गेम शो लेकर आ रहे हैं. यह बिल्कुल नए तरह का शो होगा, जिसके लिए क्रिएटिव टीम काफी मेहनत कर रही है. ये ऐसा शो होगा, जो इससे पहले टीवी पर नहीं आया.
यह भी पढे़ेंः ‘द टाइटन गेम्स’ में होगा ड्वेन जॉनसन का धमाका
कपिल का यह शो अगले महीने मार्च में ऑन एयर होगा. पिछले साल मार्च में हुए झगड़े के बाद यह दावा किया जा रहा था कि नए शो में पुरानी टीम कपिल शर्मा के साथ ही काम करती हुई दिखेगी. लेकिन इस शो में सुनील नजर नहीं आएंगे.
यह भी पढे़ेंः मिकी के किरदार में नजर आएंगे ‘नन्हें हनुमान’
कपिल अपने नए शो की तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं सुनील, कपिल के साथ हुए झगड़े के बाद कई प्रमोशनल शो में नजर आएं. उनके गानों ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं. कुछ दिनों पहले ही सुनील कल्चरल प्रोग्राम का हिस्सा बने थे.