BJP के ‘युवा उद्घोष’ कार्यक्रम में पहुंचे 25 छात्र गिरफ्तार, काला कपड़ा पहनने पर रोक

अमित शाहवराणसी। बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में आज से ‘युवा उद्घोष’ कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है। बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। काशी विद्यापीठ में आयोजित इस कार्यक्रम में अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जैसे बड़े दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : स्मार्ट सिटी की लिस्ट में तीन शहर शामिल, देखिए आपका कौन?

बता दें कि, इस कार्यक्रम में 17 हजार ऐसे युवा शामिल होंगे जिनकी उम्र 17 साल या उससे अधिक होगी। वहीं संगठन के कार्यकर्ताओं के समानांतर नए सदस्यों के तौर पर पार्टी से युवाओं को जोडऩे के लिए युवा उद्घोष के इस आयोजन को पार्टी “पायलट प्रोजेक्ट” के तौर पर काशी से लॉंच कर रही है। काशी क्षेत्र के बाद पार्टी सूबे के अन्य पांच क्षेत्रों में युवा उद्घोष का आयोजन करेगी।

वहीँ कार्यक्रम से पहले ही शांति भंग की आशंका के चलते महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के करीब 25 छात्रों को हिरासत में लिया गया है। इन छात्रों को कैंट थाने में रखा गया है। साथ ही काले कपड़े पहनकर कार्यक्रम में जाने पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान पूरे रास्ते पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुरू हुई ‘वसूली’, देखें रेट लिस्ट

मुख्‍यमंत्री योगी आ‍दित्‍यनाथ बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद एयर इंडिया के विमान एयर 406 से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे, हवाई अड्डे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान उनकी आगवानी की। एयरपोर्ट पर ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद भाजपा अध्‍यक्ष और योगी आदित्‍यनाथ एक ही कार से शहर स्थित सर्किट हाउस रवाना हो गए। दोपहर करीब डेढ़ बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं सीएम योगी काशी विद्यापीठ मैदान पहुंचेंगे।

LIVE TV