स्मार्ट सिटी की लिस्ट में तीन शहर शामिल, देखिए आपका कौन?

स्मार्ट सिटी योजनालखनऊ। स्मार्ट सिटी योजना के तहत केंद्र सरकार की एक और लिस्ट जारी की गई है। अब स्‍मार्ट सिटी की संख्‍या बढ़कर 99 हो गई है।

शहरी विकास मंत्रालय ने इस लिस्ट मे यूपी के तीन शहर सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद को स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।

वहीं सरकारी कामों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत एक जगह से दूसरे जगह तक 45 मिनट में जाने की व्यवस्था करेगी।शिक्षा के क्षेत्र से लेकर हाईटेक सुरक्षा प्रदान करने को प्राथमिकता दी जाएगी।

बरेली के नगर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी में लाने में शहर के लोगों का बहुत योगदान रहा है। कर्मचारियों ने छुट्टियां कैंसिल होने पर विरोध नहीं किया। यह जी जान से अपने काम में जुटे गए। तब जाकर बरेली स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल हो पाया है।

बता दें, लखनऊ सहित यूपी के 7 नाम स्मार्ट सिटी में पहले ही शामिल हो चुके हैं। वहीं स्मार्ट सिटी के तहत वर्ल्‍ड क्‍लास ट्रांसपोर्ट सिस्टम के साथ 24 घंटे बिजली-पानी की सप्लाई आम लोगों तक पहुंचाना।

स्मार्ट सिटी योजना बनाने के लिए सबसे पहले मोदी सरकार के पहले बजट में घोषणा की गई थी। जिसके तहत बजट में 7060 करोड़ रुपए का फंड भी आवंटन किया गया था।

LIVE TV