आज CJI के साथ होगी सभी जजों की बैठक, छुट्टी पर चेलमेश्वर

जजों की मुलाकातनई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों द्वारा चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर उठाए गए गंभीर सवालों से उठा विवाद अभी भी खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है। सुप्रीम कोर्ट के लाउंच में हुई चाय पर जजों की मुलाकात के बावजूद इस विवाद का कोई हल नहीं निकल पाया है। हालंकि, इस मसले पर आज कोई निष्कर्ष निकल सकता है।

सूत्रों के मुताबिक चीफ जस्टिस ने बुधवार यानी आज भी लंच के बाद चारों जजों के साथ मुलाकात करनी थी। वहीं जस्टिस चेलमेश्वर आज छुट्टी पर हैं। वहीं आशंका जताई जा रही है कि अगर चीफ जस्टिस और आरोप लगाने वाले जजों के बीच पनपे मतभेद कम न हुए तो ये लंच मीट टल भी सकती है।

यह भी पढ़ें-प्रमाण पत्र के बदले सीएमओ साहब ने मांगी इज्जत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि बीते शुक्रवार को चार वरिष्ठ जजों जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।

जिसके बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया, अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया इस विवाद को खत्म करने की कोशिश में लगे हैं। जजों के बीच सुप्रीम कोर्ट लाउंज में बातचीत शुरू तो हुई है, लेकिन बात अभी तक सिरे नहीं चढ़ पा रही है।

यह भी पढ़ें-सहूलियत पर पड़ी रेलवे की नजर, नीचे की बर्थ का बढ़ेगा किराया!

हालांकि, बीते सोमवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विवाद सुलझने का दावा किया था। जिसके बाद अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बताया कि अभी 2-3 दिन का वक्त लग सकता है। वहीं मंगलवार को जस्टिस जे चेलमेश्वर ने एक न्यूज वेबसाइट में इंटरव्यू में ये बताया कि अभी तक विवाद का कोई हल नहीं निकला है। जिसके बाद आज की लंच मीटिंग पर सबकी निगाहे हैं।

LIVE TV