ऑनलाइन मार्केट में धाक जमाने उतरी पतंजलि, साथ देंगी बड़ी कम्पनियां
नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि अब ई-कॉमर्स मार्केट में दस्तक देने के लिए तैयार है। जिसको लेकर पतंजलि आयुर्वेद ने तक़रीबन आधे दर्जन से अधिक ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ समझौता किया है।
पतंजलि के मुखिया बाबा रामदेव ने मंगलवार को एक बड़ा आयोजन किया।
इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि के उत्पादों की ऑनलाइन शॉपिंग से एक नया अध्याय शुरू हो गया है।
अभी तक पतंजलि अपने निजी पोर्टल से ऑनलाइन उत्पाद बेचती थी लेकिन अब जब बाकी कंपनियों से पतंजलि करार कर लेगी तो पतंजलि अपने सालाना टर्नओवर में भी उछाल कर पायेगी।
फिलहाल रामदेव की कंपनी का 2017 का टर्नओवर 10,500 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है, लेकिन अब ऑनलाइन कंपनियों के साथ साझेदारी हो जाने के बाद से पतंजलि अपने टर्नओवर को दुगना करने का लक्ष्य बना रही है।
गौरतलब है कि, 26 दिसंबर को पतंजलि आयुर्वेद ने ऐलान किया था कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से मुकाबले के लिए उसकी नजर डायपर सैनिटरी नैपकिन्स के मार्केट पर भी है।
देश की सबसे तेजी से कारोबार करने वाली कंपनियों में शुमार की जाने वाली पतंजलि को फोर्ब्स मैगजीन ने 2017 की सालाना लिस्ट में 19वां स्थान दिया था।