शीतकालीन सत्र रहा ‘सफल’, 22 विधेयक हुए पारित : अनंत कुमार

शीतकालीन सत्र रहा सफलनई दिल्ली। संसद के शीतकालिन सत्र को ‘सफल’ बताते हुए संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने शुक्रवार को कहा कि संसद की सिर्फ 13 बैठकों में दोनों सदनों में 22 विधेयक पारित हुए। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा की उत्पादकता क्रमश: 91.58 प्रतिशत और 56.29 प्रतिशत रही।”

मंत्री ने विपक्षी पार्टियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, “इस सत्र में 13 बैठकें हुईं। आठ कार्यदिवसों में दोनों सदनों में 22 विधेयक पारित किए गए।”

यह भी पढ़ें:- भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार वित्त वर्ष 2017-18 में 6.5 फीसदी रहने का अनुमान : सीएसओ

मुस्लिम महिला (विवाह संरक्षण) विधेयक, 2017 और संविधान (123वां संशोधन) विधेयक, 2017 पारित नहीं होने के सवाल पर उन्होंने आशा जताई कि यह विधेयक 29 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में पारित हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:- स्नोडेन ने भी जताई आधार के गलत इस्तेमाल पर आशंका, कहा- नतीजा बस सरकारी दुरुपयोग

उन्होंने कहा, “सरकार तीन तलाक और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग जैसे राष्ट्रीय महत्व के विधेयकों पर सभी पार्टियों से सहयोग की अपेक्षा रखती है।”

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/Y-1brWYNT_k

LIVE TV