ईरान को नेतन्याहू का अल्टीमेटम, हमला हुआ तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे
जेरूसलम| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि उनके देश के पास किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए सक्षम वायुसेना है। नेतन्याहू ने बुधवार को हैट्जेरीम वायुसैन्य अड्डे पर पायलटों के स्नातक समारोह में कहा, “इजरायल की वायुसेना ब्अच्छी तकनीक, विमानों, विमान चालकों और रक्षात्मक तथा आक्रामक क्षमताओं से लैस हैं। इसके साथ ही वायुसेना समीप और दूरवर्ती लक्ष्यों को आसानी से भेदने में सक्षम है।”
बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान
नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा, “हम इजरायल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ईरानी सशस्त्र सेना को सीरिया में स्थापित होने नहीं देंगे और हम हमारे ऊपर खतरनाक हथियारों से हमला की स्थिति में बचाव के लिए काम करेंगे।”
यह भी पढ़ें : 2017 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ ‘#ManKiBaat’
उन्होंने गाजा पट्टी के बारे में कहा, “हम चाहते हैं कि स्थानीय आबादी शांति से रहे लेकिन गाजा में शांति गाजा के लिए सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण है।”
बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने अपना इजरायली दूतावास तेल अवीव से जेरुसलम शिफ्ट करने का ऐलान किया है। इसका सीधा सा मतलब है कि अमेरिका ने जेरुसलम को इजरायल की राजधानी मान लिया है। इस बात से कई देश खफा हो गए हैं. ईरान ने तो युद्ध तक की चुनौती दी है।