दावोस समिट : 20 साल बाद शिरकत कर सकते हैं पीएम मोदी, अंबानी-शाहरुख की भी संभावनाएं

दावोस समिटनई दिल्ली। आगामी 22 जनवरी से जिनेवा में होने वाली वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एनुअल मीटिंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही है। ख़बरों के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ भारत के 100 CEOs का डेलिगेशन इस समिट में जा सकता है।

इसमें भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान जैसी हस्तियां के शामिल होने की चर्चा है। हालांकि, भारत की तरफ से इस समिट में शामिल होने वाले लोगों की फाइनल लिस्ट अगले महीने ही जारी की जाएगी।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की स्पेशल दावोस समिट 22 से शुरू होकर 27 जनवरी तक चलेगी।

यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी का ‘अटल’ इरादा, बाजपेयी जी का सपना करेंगे साकार

समिट में करीब 3 हजार लोग हिस्सा लेंगे। इनमें दुनिया की टॉप कंपनियों के CEOs शामिल हैं। इसके अलावा वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ के तमाम अफसर आएंगे। इस लिहाज से भी यह समिट अहम हो जाती है।

पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन भी करेंगे शिरकत

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड की चीफ क्रिस्टीन लाग्रेडे भी समिट में शिरकत करेंगे। मोदी के अलावा दुनिया के 40 देशों के स्टेट हेड भी इस मीटिंग में शामिल हो सकते हैं।

कौन-कौन होगा शामिल?

इंडियन डेलिगेशन में शामिल होने वाले लोगों के नामों की फाइनल लिस्ट तैयार की जा रही है। पीएम मोदी के साथ इस समिट में केंद्रीय मंत्री भी जा सकते हैं। इसमें वित्तमंत्री अरुण जेटली, सुरेश प्रभू, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान और नितिन गडकरी के नाम इस फेहरिस्त में बताए जा रहे हैं, जो दावोस समिट में हिस्सा ले सकते हैं।

साथ ही मुकेश अंबानी, उदय कोटक, चंदा कोचर के अलावा शाहरुख खान और करन जौहर भी शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और सीआईआई चेम्बर के मेंबर्स भी इस समिट में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:- #क्रिसमस 2017: मुगलकाल में कुछ इस तरह मनाया जाता था क्रिसमस

बता दें समिट में ‘बंटी हुई दुनिया का साझा भविष्य’ विषय पर चर्चा होनी है।

इस समिट में क्या खास?

यह समिट पिछले 50 साल से ऑर्गनाइज की जा रही है। इसमें दुनिया के आर्थिक हालात से जुड़े अहम मसलों पर चर्चा की जाती है।

इस बार मीटिंग की चेयरपर्सनशिप सात महिलाओं को सौंपी गई है। बड़ी बात ये है कि इनमें भारत की आंत्रप्रेन्योर और एक्टिविस्ट चेतना सिन्हा भी शामिल हैं।

चेतना के अलावा मीटिंग में चेयरपर्सनशिप संभालने वाली महिलाओं के नाम हैं। आईएमएफ चीफ क्रिस्टीन लाग्रेडे, नॉर्वे की पीएम एर्ना सोल्बर्ग, आईबीएम चीफ गिनी रोमैटी, CERN की डायरेक्टर जनरल फेबियोला गिनोटी और ENGIE CEO इसाबेल कोचर, ITUC की जनरल सेक्रेटरी सारन बुरो।

लम्बे समय के बाद कोई भारतीय पीएम पहुंचेगा दावोस

लगभग 20 साल बाद के बाद भारतीय प्रधानमंत्री समिट में शरीक होंगे। इससे पूर्व 1997 की दावोस समिट में तब के प्रधानमंत्री एच।डी। देवगौड़ा शामिल हुए थे। तब से कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस एनुअल समिट में हिस्सा लेने नहीं गया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV