मिस्टर इंडिया जितेश करना चाहते हैं बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर एंट्री
नई दिल्ली: इस साल मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने वाले जितेश सिंह देव का सपना बॉलीवुड में कदम रखने का है। जितेश को उम्मीद है कि जल्द ही उनका यह सपना सच हो जाएगा।
लखनऊ के मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले जितेश ने इस माह मुंबई में इस खिताब को जीता था।
जितेश ने कहा, “मैं एक महत्वाकांक्षी अभिनेता हूं और मैं जल्द ही बड़े पर्दे पर कदम रखना चाहता हूं। मैंने कई फैशन शो में हिस्सा लिया है और प्रिंट विज्ञापन भी किए हैं।”
पिछले साल रोहित खंडेलवाल ने मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीता था। देव ने कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिताब को भी जीतना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें : सलमान को ‘नो एंट्री’, ढूंढे जा रहे ऑप्शन
हाल ही में हरियाणा की निवासी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।
इस बारे में जितेश ने कहा, “मिस वर्ल्ड और मिस्टर वर्ल्ड का खिताब भारतीयों द्वारा जीते जाने के कारण देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। मैंने भी अपनी तैयारी कर ली है। मैं इस खिताब को जीतने के लिए और भी कड़ी मेहनत कर रहा हूं। रोहित और मानुषी से मैं सारे दिशानिर्देश ले रहा हूं और उसी के तहत अपनी तैयारी कर रहा हूं।”