
गुरुग्राम। क्रिसमस के अवसर पर आपको गुरुग्राम के अलग-अलग स्थानों पर सेंटा क्लॉज सड़क सुरक्षा के सुझाव देते नजर आएंगे। सेंटा की वेषभूषा में सड़क सुरक्षा अधिकारी (आरएसओ) और गुरुग्राम यातायात पुलिस के जवान चालकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेश देते और उन्हें नशे में गाड़ी न चलाने की शपथ दिलाते देखे जाएंगे।
सहायक पुलिस आयुक्त (राजमार्ग यातायात) हीरा सिंह ने बताया, “रविवार रात ‘अवेयरनेस ड्राइव’ का आयोजन किया जा रहा है और इसके बाद सोमवार को सेंटा और गुरुग्राम पुलिस एक मार्च का नेतृत्व करेगी, जो मेहरोली-गुरुग्राम रोड पर होगा।”
यह भी पढ़ें:- मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास असंभव : सीएम नीतीश
इसके साथ ही सेंटा क्लॉज के भेष में आरएसओ और 10 से 15 पुलिसकर्मी गुरुग्राम के कई स्थानों पर देखे जाएंगे और आने-जाने वाले यात्रियों को तोहफे भी देंगे।
यह भी पढ़ें:- संगम नगरी में जन्मे ‘बजरंगी’, ऑपरेशन के नाम पर घर में मचती है तबाही
आरएसओ के रूप में अपना योगदान दे रहे एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में वरिष्ठ कार्यकारी के रूप में काम करने वाले राज कुमार ने बताया, “इस अभियान का लक्ष्य लोगों को सुरक्षित रूप से घर पहुंचने के महत्व को बताना है। इसके साथ ही उन्हें नशे की हालत में गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में बताया जाएगा।”
देखें वीडियो:-