भाजपा की जीत का असर… अनिल की खिली बांछें मुकेश को लगा तगड़ा झटका !

भाजपा की जीतनई दिल्ली। भाजपा की गुजरात विधानसभा चुनाव में लगातार छठी बार जीत हुई है, लेकिन इस बार उसकी जीत से देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी का कई सौ करोड़ रुपियों का नुकसान हुआ है। वहीं उनके छोटे भाई अनिल अंबानी को कई सौ करोड़ रुपियों का फायदा हुआ है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर भाजपा की जीत से इन भाइयों को इतना फायदा और नुकसान कैसे हुआ, तो बता दें कि…

जारी हुई अमीर राज्यों की लिस्ट, जानिए किस नंबर पर विकसित गुजरात

गुजरात के रहने वाले मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को एक दिन में 316 करोड़ रूपए का घाटा हुआ है। वहीं उनके छोटे भाई को 224 करोड़ रुपए का फायदा। अंबानी भाइयों को ये फायदा और नुकसान ठीक उसी दिन हुआ जिस दिन भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव जीता। तो आइए इसके पीछे की दिलचस्प वजह के बारे में जानते हैं।

भाजपा की वापसी पर झूमा शेयर बाजार, 203 अंक ऊपर सेंसेक्स

खबर के मुताबिक सोमवार यानी रिजल्ट वाले दिन पिछले कारोबारी दिन की तुलना में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बीएसई पर मामूली गिरावट रही है। इस वजह से कंपनी का शेयर 816 रुपए के स्तर तक टूट गया था। हालांकि बाद में यह 919।90 के स्तर पर बंद हुआ, लेकिन तब तक अंबानी भाइयों को फायदा और नुकसान दोनों ही देखने को मिला।

LIVE TV