राहुल के इंटरव्यू पर भाजपाइयों का पारा हाई, कांग्रेस लगा रही पत्रकारों को धमकाने का आरोप
नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी का साक्षात्कार प्रसारित करने को लेकर गुजरात के पत्रकारों को धमकी दे रही है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग (ईसी) से इस मामले को संज्ञान में लेने का आग्रह किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कुछ पत्रकारों को राज्य भाजपा के बड़े कार्यकर्ताओं से धमकी मिल रही है, जो कि मीडियाकर्मियों से कह रहे हैं कि उन्हें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जेल भेजा जाएगा।
सुरजेवाला ने कहा, “हम निर्वाचन आयोग से अपील करते हैं कि मामले को संज्ञान में ले। यह तय करना ईसी का काम है कि वह कोई कार्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं।” उन्होंने कहा, “साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदान से एक दिन पहले एक चैनल को साक्षात्कार दिया था। यदि वह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है तो राहुल गांधी का साक्षात्कार कैसे उल्लंघन हो सकता है।”
यह भी पढ़ें:- जानिए… खेत में मजदूरी करने वाला इंसान कैसे बना झारखण्ड का मुख्यमंत्री
कांग्रेस नेता ने इस बात का भी जिक्र किया कि भाजपा ने राज्य में प्रथम चरण के मतदान नौ दिसंबर से एक दिन पहले अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी किया। कुछ स्थानीय समाचार चैनलों ने राहुल गांधी का बुधवार को साक्षात्कार प्रसारित किया। राज्य में दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को होना है।
आपको बता दें कि गुजरात में दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इस फेज़ में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डलेंगे। इस चरण में गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, कौशिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवाणी और सिद्धार्थ पटेल जैसी बड़ी हस्तियों की किस्मत दांव पर है। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को 68 फीसदी मतदान हुए थे।
यह भी देखें:-