योगी सरकार ने दिया राज्यकर्मियों को न्यू ईयर गिफ्ट, बढ़ाया महंगाई भत्ता

योगी सरकारलखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने  16 लाख से अधिक राज्यकर्मियों को बड़ी सौगात देने का फैसला किया है। सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। बढ़े महंगाई भत्ते (डीए) का भुगतान जनवरी-2018 के वेतन के साथ एक फरवरी से होगा।

सरकार राज्य कर्मचारियों के साथ ही सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकाय कर्मियों और 11 लाख पेंशनरों को इसका लाभ पहुंचेगा। इससे सरकारी खजाने पर करीब 537 करोड़ रुपये सालाना खर्च बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें:- आएंगे अपराधियों के बहुत बुरे दिन, मकोका की तर्ज पर सरकार लाएगी UPCOCA

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति के बाद सचिव वित्त मुकेश मित्तल ने सेवारत कर्मियों के लिए मंगलवार को आदेश जारी किया है। अब तक इन कर्मचारियों को चार फीसदी महंगाई भत्ता मिलता रहा है। बढ़ोतरी से एक फीसदी का लाभ होगा।

महंगाई भत्ता से जुड़े शासनादेश जारी होने से पूर्व जो कर्मचारी रिटायर हो गए हैं या छह माह के अंदर सेवानिवृत्त होने वाले हैं, उन्हें महंगाई भत्ते के बकाया राशि नगद भुगतान की जाएगी।

बता दें एक जुलाई 2017 से संशोधित दर पर पांच फीसदी महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है। यदि किसी कर्मचारी का वेतन 20 हजार रुपये महीने है तो उसे हर माह 200 रुपये का फायदा होगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV