आएंगे अपराधियों के बहुत बुरे दिन, मकोका की तर्ज पर सरकार लाएगी UPCOCA

मकोकालखनऊ। सत्ता में 8 महीने से ज्यादा होने के बावजूद यूपी सरकार के तेवर बिल्कुल भी नरम नहीं पड़े हैं। अपराध पर सख्त रूख अपनाने वाले सीएम योगी अब मकोका की तर्ज पर यूपीकोका (UPCOCA) लाने की तैयारी कर रहे हैं।

इस प्रस्ताव को आगामी सत्र में विधानसभी में पेश किया जाएगा। कैबिनेट ने इस कानून को मंजूरी दे दी है। विधानसभा का सत्र गुरुवार से ही शुरू हो रहा है।

प्रदेश में गुंडागर्दी और संगठित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संगठित अपराध की श्रेणी में रंगदारी, ठेकेदारी में गुंडागर्दी, गैरकानूनी तरीके से कमाई गई संपत्ति भी शामिल होगी।

संपत्ति को जब्त भी किया जा सकता है। इन मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतें बनाई जाएंगी। प्रदेश के गृह सचिव राज्य स्तर पर इसकी निगरानी करेंगे।

LIVE TV