13 दिसंबर: संसद हमले की 16वीं बरसी, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजली

संसद हमले की 16वीं बरसीनई दिल्ली। आज से ठीक 16 साल पहले 13 दिसंबर 2001 को 5 हथियारबंद आतंकियों ने नई दिल्ली में स्थित भारतीय लोकतंत्र के मंदिर माने जाने वाले संसद भवन पर हमला कर दिया था।  आतंकियों ने देश की गरिमा और प्रतिष्ठा पर घात लगाकर हमला किया था।

बता दें कि सफेद एंबेसडर कार में आए सभी पांच आतंकी सेना की वर्दी में संसद भवन में दाखिल हुए थे। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के इन आतंकियों ने संसद भवन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।

इस हमले को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस और हमारे जवानों को 30-45 मिनट लगें। जवानों ने अपनी जान पर खेलकर पांच आतंकियों को ढेर कर किया था।

यह भी पढ़ें-कोयला घोटाला: झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा समेत चार दोषी करार

यह घटना संसद सत्र के स्थगित होने के 40 मिनट के बाद हुई जिस दौरान करीब 100 सांसद भवन के अंदर मौजूद थे। जांच के बाद घटना में 4 लोगों की भागीदरी पाई गई थी जिनमें अफ़जल गुरु, शौकत हुसैन, एसएआर गिलानी और नवजोत संधू शामिल थे।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल गवर्नमेंट सेट कर रही खुदकुशी पर 1 करोड़ का ट्रेंड?

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह-सुबह ट्वीट कर संसद हमले में मारे गए आम नागरिक और जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शहीद जवानों को याद किया और उनके साहस को नमन किया,  जिन्होंने 13 दिसंबर, 2001 को भारत के लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। पीएम मोदी ने भी दिया शहीदों को श्रद्धांजलि।

LIVE TV