कैंसर पीड़िता से रेप, पहले पड़ोसी फिर मदद करने वाले ने बनाया हवस का शिकार
लखनऊ। नारी सुरक्षा सप्ताह के दौरान सरोजनीनगर इलाके में रहने वाली एक 14 वर्षीय ब्लड कैंसर पीड़ित लड़की से दोहरे दुष्कर्म की वारदात हुई है। पीड़ित लड़की को बदमाशों ने ऐसे समय में अपनी हवास का शिकार बनाया है जब डीजीपी के आदेश पर पुलिस नारी सुरक्षा सप्ताह चला रही है।
खबर के मुताबिक पीड़ित शनिवार शाम 4:30 बजे घर से कुछ दूर स्थित चिल्लावां बाजार गई थी। वहां पीड़ित को उसके पड़ोस के गांव का निवासी शुभम अपने एक दोस्त के साथ मिला।
सीएम योगी से शादी करने वाली महिला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज
शुभम ने पीड़ित से जान पहचान का फायदा उठाते हुए उसे लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठाया और गांव नटकुर के पास सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया।
इस दौरान शुभम का दोस्त भी इस कृत्य में बराबर का हिस्सेदार रहा। दोनों ने चार घंटे तक पीड़ित को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़ित 11 बजे के लगभग आरोपियों से बचकर बाहर निकली।
पीड़ित आरोपियों से बचकर सड़क के किनारे खड़ी किसी मदद का इंतजार कर रही थी। इस बीच फिर उसे एक बाइक सवार ने घर छोड़ने के बहाने लिफ्ट दी। लेकिन इस शक्श ने भी पीड़ित को सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया और बंथरा-बिजनौर रोड पर छोड़कर फरार हो गया।
इसके बाद दो बार दरिंदगी का शिकार बनी लड़की जब घर लौटी तो माता-पिता को पूरी घटना के बारे में बताया। पीड़ित के घरवाले फ़ौरन उसे लेकर थाने पहुंचे जहां उसने बताया कि पहले दो आरोपी उसके पड़ोस के गाँव के थे। वहीँ दूसरे ने बातचीत के दौरान अपना पता गांव रायसिंह खेड़ा निवासी वीरेंद्र यादव बताया था।
इसके बाद पुलिस ने पीड़ित द्वारा बताए गए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
मामले में एएसपी सिटी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि मुख्य आरोपी शुभम फरार है, जबकि उसके दोस्त सुमित और लिफ्ट देकर दुष्कर्म करने वाले वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।