हैरानी : बर्थडे पार्टी से ‘गायब’ हुईं रानी मुखर्जी की बेटी

आदिरा की बर्थडे पार्टी मुंबई। आदित्‍य चोपड़ा और रानी मुखर्जी की लाडली आदिरा बीते दिन 2 साल की पूरी हो गई हैं। 9 दिसंबर 2016 को जन्‍मी आदिरा के जन्‍मदिन के मौके पर रानी ने बहुत बड़ी पार्टी रखी थी। आदिरा की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने बच्‍चों के साथ शरीक हुए थे।

सोशल मीडिया पर बीती रात से ही आदिरा की बर्थेडे पार्टी की तस्‍वीरें वायरल होना शुरू हो गई थी। इस मौके पर बच्‍चे तो बच्‍चे, उनके उनके मम्‍मी पापा भी मस्‍ती के मूड में दिखे। सोशल मीडिया पर सभी की क्‍यूट तस्‍वीरें देखने को मिली हैं।

श्री देवी, रेखा, शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी, वाणी कपूर, करण जौहर, शाहरुख खान, करीना कपूर, करिश्‍मा कपूर के अलावा कई सेलिब्रिटीज इस पार्टी का हिस्सा बने। अमूमन सभी अपने बच्‍चों के साथ पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: निधन के 5 दिन बाद दंबंग खान ने दी शशि कपूर को श्रद्धांजलि

हालांकि सामने आई पार्टी की तस्‍वीरों में आदिरा कहीं भी नहीं नजर आई हैं। यही वजह रही कि तस्‍वीरों के जरिए सारी लाइमलाइट करीना के शहजादे तैमूर और करण के क्‍यूट बेटा-बेटी यश और रूही बटोर ले गए। तैमूर, यश और रूही के साथ की तस्‍वीर लोगों को बेहद पसंद आ रही है।

रानी के अलावा इन तस्‍वीरों में चोपड़ा खानदान का कोई भी शख्‍स नहीं नजर आया है। तस्‍वीरों में रानी सुर्ख लाल रंग की ड्रेस में बेहद खुबसूरत मम्‍मी लगी हैं।

यह भी पढ़ें: अंबानी की शाम हुई ऐश्‍वर्या के नाम, हजारों यूरो में है गाउन की कीमत

रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल 2014 को आदित्‍य चोपड़ा से शादी की थी। आदित्‍य स्‍वर्गीय डायरेक्‍टर, प्रोड्यूसर यश राज चोपड़ा के बेटे हैं। आदित्‍य खुद भी एक जाने माने डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर हैं। पिता के निधन के बाद YRF प्रोडक्‍शन हाउस आदित्‍य ही संभाल रहे हैं। रानी, अदित्‍य की दूसरी पत्‍नी हैं। पहली पत्‍नी से आदित्‍य डिवोर्स देकर अलग हो गए थे।

रानी जल्‍दी ही पर्दे फिल्‍म ‘हिचकी’ से वापसी कर रही हैं। हिचकी की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

 

Taimur and Yash!!!!!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on Dec 9, 2017 at 8:46am PST

 

And a new friendship begins….#yash #roohi #taimur

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on Dec 9, 2017 at 6:17am PST

 

How time flies 😇.. #momentstobecherished #friendswithoutbenefits

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on Dec 9, 2017 at 8:08am PST

 

#Crushing on these two!😍😍 @iamsrk @officialraveenatandon

A post shared by VK (@_vaanikapoor_) on Dec 9, 2017 at 12:03pm PST

 

 

 

 

 

 

Found my 🐯🌟#tigerzindahai

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Dec 9, 2017 at 9:03am PST

 

LIVE TV