भोपाल में महिला प्रताड़ना के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए धरना
भोपाल| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी नगर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों ने एक महिला इंद्रमल को इतना प्रताड़ित किया किया कि उसने आत्मदाह कर लिया। महिला के परिजनों ने थाने के तीन पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए उन पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। साथ ही रोशनपुरा चौराहे पर धरना दे रहे हैं।
लालू परिवार की 3 एकड़ जमीन जब्त, तेजस्वी बोले-‘यह सामान्य प्रक्रिया’
शुक्रवार को धरने का चौथा दिन है। शहरी मजदूर संगठन की ओर से शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, इंद्रमल की मौत को 19 दिन हो गए और रोशनपुरा चौराहे पर धरना देने का चौथा दिन है। यह धरना इंद्रमल और पारधी समाज की न्याय के संवैधानिक अधिकार की मांग के लिए चल रहा है।
संगठन की शिवानी ने आईएएनएस को बताया है कि गांधी नगर थाने में पदस्थ तीन पुलिस जवानों ने इंद्रमल को प्रताड़ित किया और रकम की मांग की। इंद्रमल इससे इतने तनाव में आ गई कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। थाने में शिकायत की गई, मगर पुलिस जवानों पर अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस अब भी जांच की बात कह रही है।
राष्ट्र निर्माण में नौसेना की भूमिका अहम : राष्ट्रपति रामनाथ कोविद
धरना स्थल पर पारधी समाज के लोगों ने पुलिस पर बेवजह प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। वहां मौजूद युवक-युवतियों ने बताया कि पुलिस वाले उन्हें तरह तरह से परेशान करते हैं, जब थाने में शिकायत करो तो न्याय की बजाय पिटाई मिलती है।