शिल्पा शिंदे ने कही एक्टर्स को लेकर ऐसी बात, वीडियो में देखिए पूरा माजरा
मुंबई : बिग बॉस के घर में हर दिन एक नई कंट्रोवर्सी होती रहती है. कुछ दिनों पहले हिना खान ने सीनियर एक्ट्रेस और साउथ एक्ट्रेस के बारे में काफी कुछ कहा है. अब सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे ने मराठी एक्टर्स के बारे में ऐसी बात कही है, जो उनसे उम्मीद भी नहीं की जा सकती है.
शिल्पा एक मजबूत कंटेस्टेंट हैं. घर के कई सदस्यों के साथ उनकी नहीं बनी, जिनसे बनी भी उनसे भी कुछ दिनों बाद झगड़ा हो गया. अब शिल्पा ने ऐसा कुछ कह दिया है कि ऑडियंस अंदाजा भी नहीं लगा सकती है.
अनसीन वीडियो में शिल्पा मराठी फिल्म इंडस्ट्री के बार में बोलती नजर आ रही हैं. इस अनसीन वीडियो में शिल्पा और विकास आपस में बात करते दिख रहे हैं. शिल्पा मराठी एक्टरों पर बोलती हुए कहती दिख रही हैं कि, ‘मराठी एक्टर काफी टैलेंटेड होते हैं, लेकिन उनमें काफी घमंड होता है. इस कमेंट के साथ शिल्पा मराठी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस की हाईट पर भी बोलती दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें : Video: सशस्त्र बल के लिए रक्षा मंत्रालय का कैम्पेन, अक्षय-वरुण कर रहे सपोर्ट
बीते दिनों हिना ने गौहर खान और साक्षी तंवर के बारे में काफी कुछ बोला था, जिसके बाद इंडस्ट्री के कई लोगों ने हिना को बुरा भला कहा. हिना सोशल मीडिया पर बिग बॉस में अपनी हरकतों से कई बार ट्रोल हो चुकी हैं.
Shilpa : Marathi logon Ka wahin problem hai, hotein hain todi egoistic ?
I admit they’re having a normal convo and she did praised Marathi actors but calling entire Marathi log as egoistic ? And saying Marathi actors are ego waalen with actions.. that’s bad 👎. #BB11 #Notdone pic.twitter.com/6wx2VRtuvh
— Ariana Kapoor (@ariana_kapoor) November 30, 2017