Video: सशस्त्र बल के लिए रक्षा मंत्रालय का कैम्पेन, अक्षय-वरुण कर रहे सपोर्ट
मुंबई। आम से लेकर हर खास इवेंट को सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर सपोर्ट और प्रमोट करते रहते हैं। हाल ही में वरुण धवन और अक्षय कुमर ने भी ऐसा ही किया है। देश में हर साल 7 दिसंबर को भारतीय सशस्त्र बल फ्लैग डे के तौर पर मनाया जाता है। इसे लेकर सेलिब्रिटीज ने वीडियो शेयर किया है।
बता दें, साल 1949 से हर साल 7 दिसंबर के दिन सशस्त्र बल फ्लैग डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन सैनिक और देश के लिए उनके द्वारा किए गए बलिदान को याद किया जाता है।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सरहद पर बिना किसी न नुकुर के देश की सुरक्षा पर डटे जवान अगर न हों न हमारा भी वजूद खत्म हो जाएगा। ऐसे में उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हमारा सशस्त्र बल देश और देशवासियों को ताकत देता है।
यह भी पढ़ें: Movie Review : 70 MM पर फिट नहीं कपिल, पर मजेदार है ‘फिरंगी’
इस दिन को खास बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने एक कैम्पेन चलाने का फैसला किया है। रक्षा मंत्रालय के इस कैम्पेन को सपोर्ट करते हुए वरुण और अक्षय ने वीडियो शेयर किए हैं।
यह भी पढ़ें: Movie Review : लव, रिवेंज और सस्पेंस से भरपूर ‘तेरा इंतजार’
रक्षा मंत्रालय चाहती है कि तीनों सशस्त्र बल यानी जल, थल और वायु को स्पेशल फील कराने के लिए इस दिन को पूरे हिफ्ते मनाया जाए। ये कैम्पेन कल से शुरू किया जाएगा। सेना के योगदान को सराहते हुए विकलांग सैनिक और शहीदों के परिवार और उनके बच्चों के लिए सरकार की ओर से एक फंड भी बनाया गया है, जिसके जरिए लोग कुछ राशि भी दान कर सकते हैं।
http://www.ksb.gov.in/FundPayment.htm लिंक पर जाकर आप सैनिकों को मदद कर सकते है उन्हें धन्यवाद कर सकते हैं। कैम्पेन को सपोर्ट करने के लिए आपको सरकारी दफ्तर या इंटरनेट से भारतीय सशस्त्र बल का फ्लैग लेकर उसके साथ अपनी तस्वीर शेयर करनी होगी।
Thank those who protect the honour of the nation this #ArmedForcesWeek. Wear Armed Forces Flag with pride between 1-7 Dec. To contribute to the welfare of ex-servicemen & their families and get a printable version of the flag go to https://t.co/2EASWvc2ow Jai Hind! @nsitharaman pic.twitter.com/41y9tiQTB9
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) December 1, 2017
These bravehearts lay down their lives for us, show them your gratitude this #ArmedForcesWeek. To contribute, log onto https://t.co/3evj6g81fY now @DefenceMinIndia @nsitharaman pic.twitter.com/vwDWslvM80
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 1, 2017
Our armed forces sacrifice their lives just to keep us safe. Let’s show our grattitude by celebrating #ArmedForcesWeek. You can contribute https://t.co/s6rZSsFw5w Hi, the campaign begins tomorrow. @DefenceMinIndia & @nsitharaman pic.twitter.com/nqaqy0LwzQ
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) December 1, 2017