वैवाहिक जीवन में हो रहा है अगर कलेश, तो ये वास्तु उपाय दिलाएगा सुख

वैवाहिक जीवनअगर आपकी वैवाहिक जीवन अच्छी तरह से नहीं चल रही है तो इसका सीधा प्रभाव आपके प्रोफेशन पर आता है। वैवाहिक जीवन में सुख शांति के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं। यह उपाय आपने शयन कक्ष और आपके बेड पर आजमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- इस बीजेपी नेता ने बुलंद किए मोदी के खिलाफ बगावती सुर, राजद से लेकर कांग्रेस तक के लिए छलका दर्द

1-हमेशा दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण बेडरूम में ही शयन करें।

2-शयन कक्ष प्रकाश और आंखों को प्रिय लगने वाले रंगों से पेंट किया हो।

3-बिस्तर पर एक गद्दे का प्रयोग करें।

4-लकड़ी पलंग वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ माना गया है।

5-शयन का पलंग चौकोर या आयताकार होना चाहिए।

6-आप बेडरूम में ताजा फूल रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-उड़ते एम्ब्रेयर एयरक्राफ्ट में ईंधन भर भारतीय वायुसेना ने दिखाया एक और कमाल

देखें वीडियो:-

LIVE TV