दस साल की मेहनत ने बनाया ‘जटायु’, नहीं देखा होगा ऐसा अजूबा
भारत में मौजूद हर शहर की अपनी अलग पहचान और खूबसूरती है. इन खूबसूरत जगहों की लिस्ट में केरल का नाम भी शामिल है. केरल का नाम आते ही प्रकृति से एक जुड़ाव का अहसास होने लगता है. केरल की हरियाली को देख मन तरोताजा हो जाता है.
वैसे तो केरल में कई पिकनिक स्पॉट हैं लेकिन इस टूरिस्ट के बारे में शायद ही सुना होगा. अगर नहीं सुना तो जान लीजिए. एडवेंचर से परिपूर्ण ये जगह पर्यटकों के लिए अप्रैल 2018 में पूरी तरह खुल जाएगी. इस स्थल को बनाने के पीछे राजीव अंचल की 10 सालों की मेहनत है.
जटायु अर्थ सेंटर केरल का शानदार टूरिस्ट प्लेस है. ये जगह केरल में सबसे बड़ी निजी-सार्वजनिक पर्यटन परियोजनाओं में से एक है, जहां केबल कार की सवारी, हैली आनंदित, साहसिक केंद्र, सिद्ध गुफा हीलिंग सेंटर और कई अन्य सुविधाएं भी हैं.
जटायु अर्थ सेंटर चाडयमंगलम, कोल्लम में स्थित है. ये केरल के उन मौजूदा टूरिस्ट प्लेस में से एक है.
एडवेंचर और ट्रेकिंग पसंद करने वालों के लिए ये जगह सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है.
जटायु अर्थ सेंटर की खास बातें
जटायु रॉक हिल 200 फीट लंबी और 70 फीट की ऊंचाई पर बनी जटायु की सबसे बड़ी मूर्ति यहीं पर स्थित है. इस जगह पर बच्चों की सुविधाओं का भी ध्यान दिया गया है.
जटायु अर्थ सेंटर में सुरक्षित निजी जंगल के माध्यम से एक घंटा ट्रेकिंग कर सकते हैं.
एलिफैंट रॉक हिल को रात में लोगों के ठहरने लायक भी बनाया गया है.
किचन रॉक हिल सबसे मशहूर आउटडोर रंग-बॉल स्टेशन का आनंद लिया जा सकता है. ये जलाशय 15 लाख लीटर तक बारिश पानी जमा कर सकता है.