जियॉक्स ने लांच किया ड्यूअल सेल्फी कैमरा वाला ‘ड्यूओपिक्स एफ1’
नई दिल्ली। घरेलू हैंडसेट निर्माता जियॉक्स मोबाइल्स ने मंगलवार को ‘ड्यूओपिक्स एफ1’ लांच किया, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है। यह ड्यूअल सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
ओप्पो ने लांच किया सेल्फी एक्स्पेर्स एफ5, कीमत हैरान करने वाली
इस स्मार्टफोन में ड्यूअल अगला कैमरा है, जो 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का है। यह ऑटो-फोकस सेंसर और फ्लैश से लैस है। इसका पिछला कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो फ्लैश के साथ है।
जियॉक्स मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक काबू ने एक बयान में कहा, “बाजार के प्रचलन से तालमेल बिठाते हुए हमने ड्यूअल फ्रंट कैमरे के साथ ‘ड्यूओपिक्स एफ1’ लांच किया है। हम आगे इस श्रेणी में और मॉडल लांच करेंगे।”
इस डिवाइस में 5 इंच का एचडी आईपीएस फुल लेमिनेशन डिस्प्ले हैं, जिसके ऊपर 2.5 डी कव्र्ड ग्लास लगा है।
एम-टेक ने लांच किया 4,299 रुपये में धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफ़ोन
इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 2 जीबी का रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है।
यह स्मार्टफोन 21 भाषाओं में काम करता है तथा इसमें चेहरा पहचान प्रणाली भी है।
यह डिवाइस एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित है और इसमें 2,400 एमएएच की बैटरी लगी है।