#Birthdayspecial: जानिए अर्जुन रामपाल का सुपरमॉडल से बेहतरीन एक्टर बनने का सफर
मुंबई : बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अर्जुन रामपाल का आज जन्मदिन है. अर्जुन एक एक्टर होने के साथ सुपरमॉडल, प्रोड्यूसर और टीवी होस्ट भी हैं. अर्जुन ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. अर्जुन को ‘रॉक ऑन’ फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. अर्जुन के जन्मदिन पर कुछ खास बातें फैंस को पसंद आएंगी.
अर्जुन रामपाल का जन्म 26 नवंबर 1972 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था. इनके पिता पंजाबी और मां एक डच महिला थी.
बचपन में ही माता पिता के बीच अलगाव के बाद अर्जुन अपनी मां के साथ रहते थे और उसी स्कूल में पढ़ाई करते थे, जहां उनकी मां टीचर थी.
अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. फैशन डिजाइनर रोहित बल ने अर्जुन को एक डिस्को में देखा था और उनके अंदाज से रोहित काफी प्रभावित हुए और फैशन इंडस्ट्री में आने का न्योता दिया.
एक वक्त पर अर्जुन को भारत के ‘सुपरमॉडल’ की श्रेणी में रखा जाता था. साल 1994 में अर्जुन को Society’s Face of the Year चुना गया था.
साल 2001 में राजीव राय की फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से अर्जुन ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के साथ अर्जुन ने की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई. ऑडियंस के साथ क्रिटिक्स का दिल भी जीता.
अर्जुन की दूसरी फिल्म ‘दीवानापन’ थी जिसमें उनके साथ दीया मिर्जा ने काम किया, फिल्म तो खास धमाल नहीं मचा पाई लेकिन एक्टिंग को सराहना मिली.
अर्जुन ने हॉलीवुड की एक्ट्रेस निकोल किडमैन के साथ एक विज्ञापन में भी काम किया है, जिसे फिल्म ‘ग्लैडिएटर’ के डायरेक्टर रिडली स्कॉट ने प्रोड्यूस किया था.
अर्जुन की चचेरी बहन किम शर्मा ने भी उनके साथ स्क्रीन शेयर की है. किम और अर्जुन ने फिल्म यकीन में साथ काम किया.