निकाय चुनाव: इस मामले में सपा से ‘आगे’ निकली भाजपा

निकाय चुनावलखनऊ। दागियों और करोड़पतियों को यूपी निकाय चुनाव में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देने में समाजवादी पार्टी को भी पीछे छोड़ दिया है। इलेक्शन वाच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म ने अलीगढ़ को छोड़कर सभी 15 नगर निगमों के प्रत्याशियों का ब्यौरा देते हुए यह दावा किया।

इस मामले में बसपा दूसरे नंबर पर है, वहीं सपा और कांग्रेस ने अपना रिकॉर्ड सुधारते हुए इस बार कम दागियों को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें : चित्रकूट ट्रेन हादसा: वास्को डि गामा एक्सप्रेस बेपटरी, 3 की मौत और 14 घायल

इसी तरह करोड़पतियों को टिकट देने के मामले में भी बीजेपी अव्वल है। बीजेपी ने 195 में से 70 करोड़पतियों को मैदान में उतारा है। इसके अलावा कांग्रेस, सपा और बसपा के 11-11 उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के 13 में से 8 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

एडीआर के समन्वयक संजय सिंह ने बताया कि 15 नगर निगमों में मेयर पद के लिए कुल 195 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें से 20 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बीजेपी ने सबसे अधिक 14 में से चार प्रत्याशी दागी छवि वाले उतारे हैं। बसपा ने 14 में से तीन जबकि सपा और कांग्रेस ने 15 में से सिर्फ 2-2 दागी छवि वाले प्रत्याशी खड़े किये हैं।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक मेयर प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 4.14 करोड़ रुपए हैं। सबसे अमीर प्रत्याशी आगरा से बीजेपी के नवीन कुमार जैन (409 करोड़ रुपए) हैं।

दूसरे नंबर पर इलाहाबाद की बीजेपी प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता हैं। इनके पास 58 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीँ मेरठ के आरएलडी उम्मीदवार के पास सबसे कम 10 रुपए की संपत्ति है। वहीं अलीगढ़ के प्रत्याशियों का ब्यौरा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

 

LIVE TV