चार साल की बच्ची से स्कूल में यौन उत्पीड़न, एफआईआर दर्ज
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रहे हैं। दूसरी ओर वहीँ बेटी देश की राजधानी में सुरक्षित नहीं हैं। राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में जहां एक स्कूल में पढ़ने वाली चार साल की बच्ची को गलत तरीके से छूने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें :- चेक बैन की खबर से झटका खाए लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार नहीं बना रही ऐसा कोई प्लान
खबरों के मुताबिक मामला द्वारका के मैक्सफोर्ट स्कूल का है। बच्ची ने 17 नवंबर को स्कूल से आने के बाद प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की थी। और दूसरे दिन फिजिकल असॉल्ट की बात कही। इसके बाद पीड़ित बच्ची के माता-पिता उसे हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टरों सेक्शुअल असॉल्ट की बात कन्फर्म की। जिसके बाद बच्ची के घरवालों ने पुलिस से एफआईआर दर्ज करवाई।
पेरेंट्स ने स्कूल के संचालको, टीचर और स्कूल को-ऑर्डिनेटर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही पेरेंट्स का यह भी कहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने इस मामले में कोई मदद नहीं की।
यह भी पढ़ें :- पद्मावती विवाद : पीएम के सम्मान को चोट, मोदी पर चप्पल फेकने वाले को एक लाख का ईनाम
बाल अधिकार पैनल की ओर से मैक्सफोर्ट स्कूल के प्रिंसिपल को समन भेजा गया है। समन में प्रिंसिपल को इस मामले में जुड़े दो टीचर्स के साथ 27 नवम्बर को पेश होने को कहा गया है।
वहीँ स्कूल प्रशासन का कहना है कि इस मामले में पुलिस को पूरा सहयोग कर रहे हैं। सीसीटीवी वीडियो फुटेज पुलिस को मुहैया करा दी जाएगी।