इनोसेंट अबराम बिग बी को समझते हैं आपने रियल बाबा

अबराम की तस्‍वीरेंमुंबई बाबा अमिताभ बच्‍चन की लाडली आराध्‍या का जन्‍मदिन कुछ दिन दिन पहले ही धूम-धाम से मनाया गया है। हाल ही में सोशल मीडिया बिग बी ने आराध्‍या के जन्मदिन की कुछ तस्‍वीरें शेयर की थीं। इन तस्‍वीरों ने हर किसी का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

अराध्या के जन्मदिन को 5 दिन बीत चुके हैं। बिग बी ने आराध्‍या की तस्‍वीरों के साथ ही अबराम की तस्‍वीरें भी शेयर की थीं। अबराम की क्‍यूट तस्‍वीरों ने हर किसी का दिल जीत लिया था।

बिग बी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैपशन दिया था, ‘इस छोटे बच्चे के लिए..यह रेशेदार ‘बुढ्ढी का बाल’ खाना चाहता था..तो हम इसे लेकर एक स्टॉल पर गए और उसे पाकर इसके चेहरे की खुशी अमूल्य थी। अबराम..छोटा शाहरुख खान..मनोहर।’

यह भी पढ़ें: भंसाली के हक में रहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कहा…  

इस पर शाहरुख खान और गौरी खान ने बिग बी को शुक्रिया अदा किया था। शुक्रिया करते हुए शाहरुख के रिप्‍लाई ने लोगों को ए‍क सप्राइज भी दे दिया था। शाहरुख के ट्वीट से हुए एक खुलासे ने सबको चौंका दिया था।

यह भी पढ़ें: आज रिलीज होगा ‘टा‍इगर जिंदा है’ का पहला गाना, टीजर लॉन्‍च

असल में शाहरुख ने लिखा था, ‘धन्यवाद सर। यह वह पल है, जो इसे अच्छा लगता है। वैसे जब भी वह आपको टीवी पर देखता है आपको मेरा ‘पापा’ समझता है।’

इस ट्वीट से एक नई बात सामने आई थी कि नन्‍हें अबराम बिग बी को अपना रियल बाबा समझते हैं। टीवी पर बिग बी को देखकर अबराम उन्‍हें पापा शाहरुख का पिता समझते हैं।

बता दें, बिग बी के द्वारा शेयर की गई अराध्‍या के जन्‍मदिन की सभी तस्‍वीरें बहुत प्‍यारी हैं।

 

LIVE TV