चौंकाने वाले आंकड़े, महिला से ज़्यादा पति हैं पीड़ित
लखनऊ। हमारे सामने अक्सर पुरुषों द्वारा महिलाओं को प्रताड़ित करने की खबर आती है। यहां तक कि लोगों की धारणा ही बन चुकी है कि पुरुष ही महिला पर हिंसा कर सकते हैं। लेकिन आज जो आंकडें हम आपको बताने जा रहे हैं वो बेहद हैरान करने वाले हैं। दरअसल, यूपी 100 को शुरू हुए अभी मात्र एक साल हुआ है। वहीँ इस एक साल के आंकड़ों पर नज़र दौड़ाएं तो हिंसा की कहानी कुछ अलग ही नज़र आएगी।
VIDEO: खाकी का खूंखार चेहरा, जिंदगी की भीख से भी नहीं पसीजे पुलिसवाले
आपको बता दें कि लखनऊ में यूपी 100 नंबर पर पिछले एक साल में 6,646 पुरुषों ने फोन करके अपनी पत्नियों की हिंसा से उन्हें बचाने के लिए मदद मांगी है। पुरुषों ने 100 नंबर पर फोन करके कहा कि जितनी जल्दी हो सके उनकी हिंसक पत्नियों से उन्हें बचाएं।
हालांकि 100 नंबर पर फोन करके पतियों की हिंसा से बचाने की मदद मांगने वाली महिलाओं की संख्या ज्यादा है। पिछले एक साल में 1।53 लाख महिलाएं ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस से मदद मांगी। अधिकारियों की मानें तो हर रोज लगभग 419 फोन 100 नंबर पर महिलाओं के आते हैं।
अधिकारियों ने पिछले एक साल के आंकड़े एकत्र करके उनका विश्लेषण किया। उन्होंने बताया कि एक साल में 100 नंबर पर कुल 43 लाख शिकायतें आईं। इनमें से घरेलू हिंसा की 7 लाख शिकायतें रहीं।
राम जन्मभूमि परिसर में पकड़े गए 8 संदिग्ध, एटीएस कर रही पूछताछ
इन आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला कि ग्रामीण इलाकों की अपेक्षा शहरों में ज्यादा घरेलू हिंसा की शिकायतें आईं। सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा की शिकायतें लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, इलाहाबाद और आगरा से मिलीं।
यूपी 100 के इन आंकड़ों के मुताबिक, सर्वाधिक घरेलू हिंसा की शिकायतें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इलाके गोरखपुर से आईं। गोरखपुर के ग्रामीण इलाकों में 16 और शहरी इलाकों में 10 पुलिस स्टेशन हैं। इन 26 पुलिस स्टेशनों में सबसे ज्यादा शिकायतें गोरखपुर शहर कोतवाली से रहीं।
एडीजी यूपी 100 आदित्य मिश्रा ने बताया कि इन आंकड़ों को पांच जिलों के एसपी से शेयर किया जाएगा।