लड़के के प्रपोजल पर शशि थरूर ने दिया ऐसा जवाब की होने लगी तारीफ़
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। लेकिन इस बार वजह उनका जबरदस्त भाषण नहीं बल्कि कुछ अलग है। वैसे तो थरूर के सोशल मीडिया पर बहुत सारे फॉलोअर्स हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी उन्हें शादी के ऑफर आ रहे हैं।
एलजीबीटी कम्युनिटी के एक लड़के ने थरूर को शादी का प्रस्ताव भेजा। ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहने वाले इस नेता ने ऐसा रिप्लाई दिया कि सब उनकी तारीफ कर रहे हैं।
30 साल से वीरान थी मस्जिद, हिंदुओं के वजह से गुंजा ‘अल्लाह हू अकबर’
दिल्ली में 12 नवंबर को एलजीबीटीक्यूआई (गे, बायसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर, लेसबियन, क्वीर और इंटरसेक्स) कम्युनिटी ने प्राइड परेड निकाली। इसमें एलजीबीटीक्यूआई कम्युनिटी के अलावा आम लोग भी शामिल हुए थे।
इसी परेड में एक लड़का एक चार्ट लेकर घूम रहा था, जिसपर लिखा था- ‘SHASHI THAROOR MARRY ME’ (शशि थरूर मुझसे शादी कर लीजिए)। इसके बाद इस लड़के की फोटो ट्विटर पर शेयर की गई।
वहीँ जब इस बारे में थरूर को पता चला तो उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए लिखा- ‘हा-हा! अगर वे सिर्फ तिरुवनंतपुरम में वोट देने के लिए रजिस्टर्ड होते, तो यह और भी बेहतर होता।’
‘बोस’ को करीब से देखने के लिए मोदी को मिला इनविटेशन
बता दें सोशल मीडिया पर थरूर के इस जवाब को लोगों ने खासा पसंद किया है। कई यूजर्स ने उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की।
एक यूज़र ने लिखा- ‘हमें पढ़े-लिखे राजनीतिज्ञों की जरूरत है। आप अगला पीएम उम्मीदवार बनिए। हम आपके लिए वोट करेंगे।’ तो कुछ लोगों ने उनके रिप्लाई को लेकर, सकारात्मक सोच को राजनीति के लिए बेहतर बताया।