कभी की थी खराब खाने की शिकायत, अब हर एक जवान के लिए लड़ रहे लड़ाई

जवाननई दिल्ली। कुछ समय पहले एक बीएसएफ जवान का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में जवान ने बीएसएफ में दिए जाने वाले खाने को लेकर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की थी। लेकिन अपनी खराब स्थिति को बयान करने के लिए बीएसएफ जवान को अनुशासनहीनता के कारण बर्खास्त कर दिया गया था।

वहीं सोशल मीडिया में एक अफवाह यह भी फैली थी कि जवान की मौत हो गई है। लेकिन क्या आपको पता है कि बीएसएफ से बर्खास्त होने के बाद तेज बहादुर इनदिनों कहां हैं और क्या कर रहें हैं

दरअसस तेज बहादुर इनदिनों ‘फौजी एकता न्याय कल्याण मंच’ के नाम से एक एनजीओ चला रहे हैं, जहां वो जवानों की मदद कर रहे हैं। अगर किसी सैनिक पर बिना किसी ठोस वजह के कार्रवाई की जाती है तो तेज बहादुर की संस्था संबंधित की कानूनी सहायता करेगी।

वहीं, किसी सैनिक के शोषण और प्रताड़ना की स्थिति में भी यह एनजीओ मदद करेगी। इसके लिए उन्होंने ‘फौजी एकता न्याय कल्याण मंच’ नाम से एक वेबसाइट भी बनाई है, जिस पर विजिट कर पूरी जानकारी ली जा सकती है।

आपको बता दें कि 9 जनवरी 2017 को तेज बहादुर ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया था। वीडियो में तेज बहादुर ने बीएसएफ में दिए जा रहे खाने की स्थिति को सबके सामने रखने की कोशिश की थी। उन्होंने लिखा था कि सरकार हर चीज, हर सामान हमको देती है। मगर आला अफसर सब बेचकर खा जाते हैं, हमको कुछ नहीं मिलता। कई बार तो जवानों को भूखे पेट सोना पड़ता है।

मैं आपको नाश्‍ता दिखाऊंगा, जिसमें सिर्फ एक पराठा और चाय मिलता है।’ ‘उसके साथ अचार नहीं होता। दोपहर के खाने की दाल में सिर्फ हल्‍दी और नमक होता है, रोटियां भी दिखाऊंगा। मैं फिर कहता हूं कि भारत सरकार हमें सब मुहैया कराती है, स्‍टोर भरे पड़े हैं मगर वह सब बाजार में चला जाता है। इसकी जांच होनी चाहिए।

LIVE TV