युवक की तलाशी के दौरान भौचक रह गई पुलिस, अचानक हाथ में आ गया…
बर्लिन। आपने कई हैरतअंगेज़ कारनामे सुने होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अजीबो-गरीब करतूत के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जायेंगे। हुआ कुछ यूं कि एक आदमी नशे में धुत्त होकर दूसरे शख्स से लड़ाई कर रहा था। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की शराबी के पैंट में अजीब तरह का उभार है।
इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तब पुलिस के भी कान खड़े हो गए।
असल में ये यह खबर जर्मनी के फ्रैंकफर्ट के डार्म्सटैट शहर की है। आरोपी के पैंट की तलाशी के दौरान जो कुछ निकला, उसे देख पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। 19 वर्षीय इस आरोपी ने अपने अंडरवियर में एक अजगर सांप छुपाकर रखा हुआ था।
खबरों के मुताबिक इस सांप की लंबाई करीब 35 सेमी बताई जा रही है। पुलिस ने सांप को बरामद करते ही आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया है।
किम जोंग को झुकाने की तैयारी में ट्रंप, ‘परमाणु शासन’ को रोकने के लिए मांगा सभी देशों का साथ
पुलिस के मुताबिक रात को करीब 11 बजे उन्हें सूचना मिली कि दो लोग सड़क पर आपस में लड़ रहे हैं। इसके बाद तुरंत वहां पहुंच कर हमलावर शख्स को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने बताया कि उसके पैंट पर अजीब सा उभार दिखा जिसके बाद उसका पैंट उतरवाकर देखा गया, तो अंडरवियर में एक हरकत सी दिखी। इसके बाद तलाशी के दौरान उसके अंडरवियर से जिंदा सांप निकला।
पुलिस का मानना है कि युवक ने किसी रिश्तेदार से यह सांप लिया था। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जेल में रखा गया है। उससे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार उसने पैंट में सांप क्यों रखा था।
अमेरिका में सेल्फ ड्राइविंग शटल पहले ही दिन धड़ाम
अभी कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश के शुजालपुर में एक आदमी के घर से कोबरा प्रजाति के चार सांप मिले थे। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई।
एसडीओ के अगुआई में शुजालपुर पहुंचकर आरोपी के घर में छापा मारा गया। वहां से चारों सांप जब्त कर लिए गए और आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।
क्या है पशु क्रूरता अधिनियम
भारत में सांप जैसी प्रजाति के जीव को पालना या बंधक बनाकर रखना अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा करने पर सजा के पात्र माने जाते हैं।
जर्मनी सहित कई देशों में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत ऐसे कामों पर रोक लगाई गई है। कोई भी शख्स बिना कानूनी प्रक्रिया के ऐसे किसी भी जंगली जानवर को नहीं ले जा सकता है।