#Birthdayspecial: क्रिकेटर ही नहीं अच्छे ‘कलाकार’ भी हैं विराट कोहली, न हो यकीन तो देख लें ये वीडियो
मुंबई : सबसे चहेते भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का आज जन्मदिन है. 5 नवंबर 1988 में जन्में विराट आज करोड़ों दिलों की जान हैं. विराट 29 साल के हो जाएंगे. विराट ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने फैशन इंडस्ट्री और विज्ञापन में भी काफी नाम कमाया है. विराट के ये विज्ञापन साबित करते हैं कि उनसे अच्छा क्रिकेटर और एंटरटेनर कोई नहीं है.
विराट के शानदार विज्ञापन
वैसे तो विराट ने कई विज्ञापनों में काम किया है. लेकिन इस ऐड से शुरू हुआ विराट का न खत्म होने वाला खूबसूरत सफर. इस ऐड के बाद विराट की जिंदगी में कई खुशियों ने दस्तक की. यह ऐड शैम्पू ब्रांड का है. इस ऐड के दौरान ही पहली बार विराट और अनुष्का के प्यार के गुल खिले थे. दोस्ती से दोनों का खूबसूरत रिश्ता शुरू हुआ और अब सभी इस रिश्ते से वाकिफ हैं. ऐड की बात करें तो क्लियर शैम्पू का ये विज्ञापन बहुत ही बेहतरीन है. दोनों एक-दूसरे के करीब आ कर बालों में रूसी तलाश रहे हैं.
विराट और अनुष्का शर्मा का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. इस ऐड में अनुष्का और विराट शादी के मंडप में वचन ले रहे हैं. इस वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली है. यह ऐड कपड़ों के ब्रांड मान्यवर और मोहे का है.
विराट के इस ऐड में वह अपने खिलाड़ी दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. यह ऐड मोबाइल ब्रांड ओप्पो एफ 3 का है. इस ऐड में वह जादू करते नजर आ रहे है.
इस ऐड में भी विराट ने अपना चार्म बरकरार रखा है. इस ऐड में वह लड़की वालों से डिमांड करते नजर आ रहे हैं. यह कपड़ों के ब्रांड मान्यवर का है.
इस विज्ञापन में विराट लोगों को मोटिवेट करते नजर आ रहे हैं. यह रॉयल चैलेंज का ऐड है. इस ऐड में वह दुनिया की उम्मीदों में खरा नहीं बल्कि खुद पर भरोसा करने को कह रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=7IOOQi1qOlM
https://www.youtube.com/watch?v=S7qA2olcpp4
https://www.youtube.com/watch?v=2goNI_GmACQ