मुगाबे के अपमान के आरोप में अमेरिकी महिला गिरफ्तार

अमेरिकानैरोबी| जिम्बाब्वे पुलिस ने राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का अपमान करने के आरोप में अमेरिका की एक महिला को गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी एफे ने मानवाधिकारों के लिए काम कर रहे जिम्बाब्वे के वकीलों (जेडएलएचआर) के हवाले से बताया कि सुरक्षाबलों ने मागांबा टीवी की निदेशक मार्था ओडोनोवन के घर की तलाशी ली और उनके लैपटॉप सहित कई इलैक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए।

VIDEO: शो होस्ट कर रही एंकर हुई मजबूर, सबके सामने खोल दिए कपड़े

ओडोनोवन पर ट्वीट कर मुगाबे को ‘गोबलिन’ यानी एक बौना शैतान कहने का आरोप है। आरोप है कि ओडोनोवन ने इस शब्द का इस्तेमाल राष्ट्रपति मुगाबे के लिए किया है।

हालांकि, जेडएलएचआर का कहना है कि ट्वीट में मुगाबे के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है।

गंगा स्नान के दौरान बिहार में भगदड़ से 4 श्रद्धालुओं की मौत

ब्रिटेन से 1980 में आजाद होने के बाद से मुगाबे सत्ता में बने हुए हैं। देश में मुगाबे का अपमान करना एक अपराध है और इसके लिए जुर्माना या जेल हो सकती है।

LIVE TV