आईपीएल फिक्सिंग: श्रीसंत का बड़ा खुलासा, 13 खिलाडियों को बचा रही है बीसीसीआई
नई दिल्ली। केरल एक्सप्रेस नाम से मशहूर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने फिक्सिंग को लेकर नया खुलासा किया है। वैसे तो श्रीसंत खुद आईपीएल मैच के दौरान फिक्सिंग करने के आरोपों के चलते प्रतिबन्ध झेल रहे हैं।
इस गेंदबाज ने बताया कि बीसीसीआई स्पॉट फिक्सिंग में तकरीबन 13 खिलाडिय़ों को बचाने की कोशिश कर रही है और मुझे फ़साने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
बता दें उनके इस बयान ने नया विवाद पैदा कर दिया है।
भोपाल में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, सब इंस्पेक्टर निलंबित
श्रीसंत के मुताबिक बीसीसीआई इन खिलाड़ियों का बचाव कर रही है। इनमें से 5-6 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि मुदगल कमेटी की रिपोर्ट में 13 लोगों के नाम थे, जिन्हें बीसीसीआई ने सार्वजनिक ना करने की अपील की थी क्योंकि इससे भारतीय क्रिकेट को बड़ा नुकसान हो सकता था।
गेंबाज ने कहा कि बिना किसी वजह के मैं इसमें आरोपी बना और तिहाड़ जेल में रहा, मैं यह नहीं कह रहा कि मैं इन 13 लोगों का खुलासा करने जा रहा हूं। लेकिन जब दिल्ली सेल में मेरे से पूछताछ हुई तो कई और लोगों के नाम लिए गए थे।
खबरों के मुताबिक मुदगल कमेटी से जुड़े वकील ने भी इसकी पुष्टि की थी।
कर्नाटक में ठप हुआ 40000 निजी अस्पतालों का कामकाज, डॉक्टरों ने की हड़ताल
श्रीसंत ने कहा कि मैंने स्पॉट फिक्सिंग के कारण बहुत दुख झेले हैं मेरे परिवार और मेरे गृह राज्य ने भी बहुत बदनामी झेली है।
उन्होंने कहा कि मैंन तिहाड़ जेल में बहुत बुरा वक्त गुजारा है और मैं ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि ऐसा किसी के साथ न हो।
वहीँ श्रीसंत द्वारा लगाए गए इन आरोपों को बीसीसीआई एंटी क्रप्शन एवं सिक्योरिटी यूनिट के अधिकारी नीरज कुमार ने खारिज करते हुए कहा है कि श्रीसंत को हाल ही में उनके क्रिकेट खेलने पर केरल हाई कोर्ट ने बैन लगाया, जिसके बाद वह ऐसे फालतू के बयान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो कभी फिक्सिंग में फंसा हुआ हो।
श्रीसंत के पक्ष में आया था केरल हाईकोर्ट का फैसला…
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप झेल रहे श्रीसंत को केरल हाईकोर्ट ने राहत देते हुए बीसीसीआई को उनके आजीवन मैच खेलने की पाबंदी हटाने को कहा था। लेकिन बीसीसीआई नहीं माना और श्रीसंत को विदेश में खेलने पर भी पाबंदी लगा रखी है।