
नई दिल्ली। अचानक तबियात खराब होने से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती सोनिया गांधी की तबियत में काफी सुधार हुआ है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके बताया कि “उनके पेट में दिक्कत थी और अब वह बेहतर हैं। चिंता की कोई बात नहीं है. अपार प्यार और कंसर्न के लिए शुक्रिया”।
आपको बता दें जिस वक्त सोनिया की तबीयत बिगड़ी वो शिमला में थीं। पेट में दिक्कत के चलते उन्हें हॉस्पिटल लाया गया था। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की पिछले कुछ सालों में कई बार तबीयत खराब हो चुकी है। इसी वर्ष 8 मई को भी सोनिया को फूड प्वाइजनिंग के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शहरों का मोह छोड़ गांव में जाएं डाक्टर : योगी आदित्यनाथ
इसके अलावा पिछले साल बनारस में एक चुनावी रैली के दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
ख़बरों के मुताबिक शिमला में उनकी बेटी प्रियंका वाड्रा अपना मकान बनवा रही हैं, जिसको देखने वहां गयी थी।
सोनिया के लगातार बीमार होने की वजह से उनकी राजनीति में सक्रियता धीरे-धीरे कम होती जा रही है। शायद यही वजह है कि राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की बात भी हो रही है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बयान से फिर लगा BJP को झटका, कहा- केरल के हेल्थ मॉडल का जवाब नहीं
बता दें हिमाचल में चुनाव के ऐलान के कारण भी सोनिया पिछले कुछ समय में कई बार राज्य का दौरा कर चुकी हैं।
Ma was in Shimla & caught a stomach bug so we got her back. Nothing to worry, she's much better. Thanks for the tremendous love and concern.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 27, 2017