
लखीमपुर खीरी| देर रात्रि गोला-अलीगंज मार्ग पर हुये सड़क हादसे मे एक व्रद्ध की घटना स्थल पर हुई मौत तथा 4घायल ।पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।हादसे मे घायल लोगों को c.h c गोला ले जाया गया ।मृतक बाबू राम 60 थाना कोतवाली गोला के ग्राम महमदपुर निवासी के रूप मे शिनाख्त हुई।बुलेरो ने पिकप को मारी पीछे से टक्कर।
प्रस्तुति-अभिषेक बाजपेयी