नई दिल्ली। गर्ल पॉप बैंड ‘वीवा’ की पूर्व सदस्या एवं गायिका नेहा भसीन का कहना है कि वीवा बैंड का अपने प्रशंसकों के लिए मिलकर एक गाना तैयार करना अच्छा रहेगा।
वीवा बैंड में और भी सितारे
वीवा 2002 में अस्तित्व में आया था। गायिका सीमा रामचंदानी, प्रतिची मोहपात्रा, महुआ कामत और अनुष्का मनचंदा भी इसकी सदस्य हैं।
यह पूछे जाने पर कि वीवा फिर से एकजुट होगा? नेहा ने बताया, “गाने के लिए वापसी करना बढ़िया रहेगा, अगर ऐसा सिर्फ प्रशंसकों के लिए हो, तब भी। लेकिन फिलहाल इस पर बात न करें।”
‘असलाम-ए-इश्कुम’ व ‘धुनकी’ गाना गा चुकीं नेहा का कहना है कि वह सुनिश्चित रूप से यह नहीं कह सकती कि बैंड फिर से एक होगा या नहीं।
उन्होंने कहा, “मैं इस बारे (वीवा के एक होने) में सुनिश्चित नहीं हूं..अब हर कोई अपने-अपने करियर में