बुक कराएं रेलवे का टिकट और लें हवाई जहाज के सफर का मजा!
नई दिल्ली। अगर आपकी ट्रेन का टिकट कंफर्म नहीं हो रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब इस बात की टेंशन रेलवे खुद लेगा, और तो और इसके साथ ही आपको रेल के टिकट पर हवाई जहाज का सफर करने का भी मौका मिल सकता है। जल्द ही रेलवे का नया नियम अपने यात्रियों को हवाई जहाज में यात्रा करने का विकल्प दे सकता है।
रेलवे बोर्ड के वर्तमान चेयरमैन अश्वनी लोहानी जब एयर इंडिया के चेयरमैन के पद पर कार्यरत थे तब उन्होंने यह योजना बनाई थी। हांलाकि उस समय रेलवे की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी। लेकिन अब रेलवे बोर्ड की कमान संभालने के बाद एक बार फिर लोहानी ने यह मामला उठाया है।
यह भी पढ़ें : शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती, 215.87 अंकों की मजबूती के साथ खुला बाजार
लोहानी का कहना है कि जैसे ही एयर इंडिया की तरफ से इस योजना पर ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा, वैसे ही हम इस योजना पर कार्य करना शुरू कर देंगे। हांलाकि ऐसे यात्रियों को ट्रेन टिकट और एयर टिकट के दाम में जो अंतर होगा, उतना पैसा उन्हें अपनी जेब से ही देना होगा।
यह भी पढ़ें : वैश्विक तेल बाजार पर अमेरिका की धमकियों का असर नहीं : ईरान
इस वजह से लाया जा रहा नियम
यात्रियों की डिमांड और रेलवे की सप्लाई के बीच बढ़ते अंतर के कारण रोजाना बड़ी संख्या में राजधानी जैसी ट्रेन में यात्रियों के टिकट कनफर्म नहीं हो पा रहे थे, जिसे लेकर लोहानी ने एयर इंडिया का चेयरमैन रहते हुए यह योजना बनाई थी। और अब रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बनते ही इस योजना पर एक बार फिर काम शुरू हो चुका है
वहीं अश्वनी लोहानी के इस प्रस्ताव को लेकर एयर इंडिया की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे सीनियर आई.ए.एस. अधिकारी राजीव बंसल ने कहा है कि अभी इस प्रस्ताव को लेकर वे कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।